अल्मोड़ा, मई 10 -- अल्मोड़ा। एसएसजे में शनिवार को छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर विवि के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। समस्याओं का निदान नहीं होने पर नाराजगी जताई। शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा करने समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। शनिवार को प्रदर्शन कर छात्रों ने कहा कि विवि में परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि व्यवस्थाएं समय से पूरी नहीं हो रही हैं। कुछ शिक्षकों की ओर से नियमित कक्षाएं भी नहीं ली जा रही हैं। छात्रों ने विवि में शैक्षणिक सत्र समय पर पूरा करने, पठन-पाठन का स्तर सुधारने, नियमित कक्षाएं नहीं लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने, बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य आदि की मांग की। समस्याओं का निदान नहीं होने पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। यहां पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व छात्र संघ उप सच...