रुद्रपुर, जुलाई 3 -- खटीमा। नगर पालिका कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों का वेतन शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले दिए जाने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से वह लोग बच्चों के लिए स्कूल की किताबें और स्कूल की फीस नहीं दे पाते। जिससे उनके बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की शाखा अध्यक्ष गिरेश देवी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी एवं अधिशासी अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा कि जुलाई से शिक्षा सत्र होता है। ऐसे में वेतन भुगतान एक सप्ताह के अंदर किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रवेश, किताबें, मासिक शुल्क तमाम खर्च होते हैं। ऐसे में कर्मचारी मात्रा वेतन पर निर्भर रहता है। ऐसा न होने पर कर्मचा...