आरा, फरवरी 14 -- -वीकेएसयू का सत्र पूरी तरह नियमित, पठन-पाठन पर जोर आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने विगत दो वर्षों में कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सूबे के कई अन्य विवि से आगे निकल गया है। शैक्षणिक सत्र की बात करें तो विवि का सत्र पिछले दो वर्षों से अधिक समय में पूरी तरह पटरी पर आ चुका है। कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के अथक प्रयास से यह सब हुआ है। इसका नतीजा यह भी है कि नामांकन का ग्राफ बढ़ा है। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में रिकॉर्ड एडमिशन हुआ। बता दें कि विगत दिन शिक्षा विभाग की ओर से कुलपतियों की आयोजित बैठक में एकेडमिक बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसमें विवि के सत्र पर भी मंथन हुआ। बैठक की खास बात यह रही है कि जहां सूबे के कई परंपरागत विवि का सत्र लंबित रहने पर उसे नियमित करने का निर्देश जारी हुआ, वहीं वीर कुंवर सिंह विवि के नि...