रांची, मार्च 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में महिला और बाल अपराध के खिलाफ दर्ज अपराधों व रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को की। पुलिस मुख्यालय सभागार में सभी जिलों के एसपी व जोनल डीआईजी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में महिला कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, स्कूल, महिला हॉस्टल, मॉल आदि जगहों पर संगठित रूप से महिला हेल्पडेक्स खोलने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही अपने जिलों में महिला हेल्पलाइन नंबर/पुलिस कंट्रोल नंबर का सार्वजनिक रुप से ऑटो रिक्शा, सिटी बस, महिला महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, चौक-चौराहा, कोचिंग सेंटर, विद्यालय, महिला हॉस्टल आदि स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्ह...