मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक संगठनों के कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान झंडा फहरा कर सलामी दी गई। नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। मौके पर कॉलेज के सचिव सामंत कुमार, राज वत्स, पवन कुमार सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. रंजीत कुशवाहा, माधव मधुकर आदि थे। आमगोला आर्य कुमार सभा परिसर पड़ाव पोखर रोड स्थित कार्यालय में सीनियर सिटीजन काउंसिल महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने झंडोतोलन किया। वहीं, आर्य कुमार विद्या मंदिर में प्राचार्य राजेश कुमार ने झंडा फहराया। मौके पर रामनाथ प्रसाद सिंह, ई. केके प्रसाद, नरेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेम कुमार वर्मा, नवल किशोर प्रसाद, डॉ. अज...