सासाराम, जनवरी 30 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में तीन फरवरी को मां सरस्वती सर्वत्र पूजी जाएंगी। इसकी तैयारी शैक्षणिक संस्थानों के अलावे गांव मोहल्लों में की जा रही है। छात्र-युवाओं की पूजा समितियां बैठकें कर सदस्यों को काम की जिम्मेदारी बांट रही हैं। पंडाल बनाने, सजाने, पूजा स्थल को दुरूस्त करने, प्रसाद, पूजा सामग्री की खरीदारी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। पूजा समारोहों व प्रतिमाओं के सरोवरों में विसर्जन करने तथा जुलूस निकाले जाने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन पर अमल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...