बगहा, नवम्बर 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के शैक्षणिक संस्थानों में आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें 26 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में संविधान दिवस मनाए जाने की बात कही है।विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने 26 नवंबर को शैक्षणिक संस्थानों में संविधान दिवस उत्सव मनाने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत संविधान दिवस के अवसर शिक्षा के अधिकार, हमारे संविधान को समझने, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों आदि पर सेमिनार आयोजित कर संविधान दिवस का उत्सव मनाना है। ऐसे में सभी स्कूलों को इससे संबंधित आदेश निर्गत किया जाए। जिससे कि यह आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...