आगरा, अक्टूबर 8 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आठ जिलों में शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों द्वारा मेला दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन विद्यार्थियों पर केंद्रित रहा। छात्रों को सामाजिक सुरक्षा व वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत कराया गया। मेला दिवस, शिक्षा व व्यावसायिक जीवन के बीच की दूरी को कम करते हुए छात्रों को एक सक्षम और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में सक्षम मार्गदर्शन प्रदान करेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...