मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के स्कूल-कॉलेजों में शनिवार को योग दिवस मनाया गया। नूपुर कलाश्रम की ओर से श्री कृष्णा सभागार आमगोला में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हर उम्र के बच्चे, वयस्क और युवा सम्मिलित हुए। डॉक्टर रंजना सरकार, डॉ संजय पंकज और योग आचार्य प्रमोद कुमार ने भारतीय योग की उपयोगिता पर विशेष व्याख्यान दिया। उधर, एमआईटी में प्रकृति द नेचर क्लब एवं योगा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक धरती, एक स्वास्थ्य की राष्ट्रीय थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस प्रभारी डॉ. शगुफ्ता नाज व एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देबश्रुति के संयुक्त नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। शुभारंभ प्राचार्या डॉ. कनुप्रिया ने किया। एमएसकेबी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ लोकमान्य ...