सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यकम-2026 गतिमान है। गणना प्रपत्र भरे जाने एवं जमा किये जाने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर है। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसम्बर को किया जायेगा। इस कार्य के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक/सहायक नोडल अधिकारी, स्वीप सोनभद्र को निर्देश जारी किये है कि जिन शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता साक्षरता क्लब गठित नहीं है वहाँ मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कर लिया जाय। मतदाता जागरूकता क्लब गठन किये जाने का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होनें अर्हक तिथि को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है अथवा पूर्ण करने वाले हैं, का शत-प्रतिशत पंजीकरण ...