औरंगाबाद, जून 23 -- आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों एवं जिला स्तर पर संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर सोमवार को बैठक हुई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इसकी समीक्षा की। बैठक में सभी बीडीओ, स्वीप नोडल पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, समाज कल्याण, खेलकूद, महिला एवं बाल विकास, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के समन्वय से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को अधिक प्रभावी और व्यापक स्तर पर संचालित किया जाना आवश्यक है। प्रत्येक गांव, पंचायत, विद्यालय, महाविद्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से जागरूकता गतिविधि आयोजित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वीप कार्यक्रम केवल औपचा...