छपरा, फरवरी 2 -- अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बसंत पंचमी पर देंगे बधाई छपरा, नगर प्रतिनिधि सरस्वती पूजा की तैयारी सहित ग्रामीण क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में जोर-शोर से चल रही है। सबसे ज्यादा उत्साह स्कूल के बच्चों में देखने को मिल रहा है। स्कूल के बच्चे अपने शिक्षकों के साथ देवी सरस्वती की मूर्ति के साथ-साथ फल पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। मूर्तिकार से मूर्ति खरीदकर विद्यालय ले जाए जा रहे हैं। शहर के एक स्कूल की छात्रा अनामिका, नव्या, श्रुति, स्तुति, हर्षित पांडे ने बताया कि वसंतपंचमी के दिन मां शारदे की आराधना करेंगी।छात्रों ने कहा कि सरस्वती पूजा के दिन हमसभी अपने जीवन में आनेवाले मुश्किल भरे राह को आसान करने के लिये मां शारदे से अनुनय विनय करेंगे। फगुनहट का आगाज, उड़ेगा अबीर गुलाल बसंत पंचमी के दिन मंदिरों में ठाकुर जी को प्र...