धनबाद, अप्रैल 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर सोमवार को जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने कोटपा 2003 की धारा 6बी के अनुपालन के लिए निरीक्षण किया और जागरुकता अभियान चलाया। झाड़ूडीह व कार्मिक नगर में शैक्षणिक संस्थानों के पास चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास कर रही थीं। टीम ने राजकीय पॉलीटेक्निक, आईटीआई, मध्य विद्यालय, कार्मल स्कूल व दिल्ली पब्लिक स्कूल के 100 गज के दायरे में स्थित दुकानों की जांच की। इस दौरान नियम का उल्लंघन करते पाए गए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। उन्हें निर्देश दिया गया कि विद्यालय क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करें। यह पूर्णत: प्रतिबंधित है। अभियान में जिला सलाहकार राहुल कुमार, एनसीडी कोषांग के उमा शंकर मंडल एवं सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा शामिल थे।

हिं...