देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिल के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हे याद किया। शहर के देवरिया खास स्थित युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर छात्र- छात्राओं ने नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबंधक संगीता पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश शेन ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को सदैव अपने शिक्षकों का आदर करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मानी, दुध नाथ मनी, अमित कुमार दुबे, आलोक पांडेय, ऋषि गुप्ता, रविशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्...