फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता साक्षरता क्लब को सक्रिय किए जाने और अर्ह छात्र छात्राओं के पंजीकरण व कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में इसको लेकर बैठक की गयी जिसमें डीएम ने स्वीप संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उपस्थित प्रधानाचार्यो, प्राचार्यो को निर्देशदिए कि विद्यालयों में नोडल अधिकारी, ईएलसी क्लब, कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति कर इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय क ो उपलब्ध करायें। विद्यालयों में जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या फिर 1 जनवरी 2026 में 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे वह प्रारूप 6 पर अपना आवेदन करते हुए निर्वाचक नामावली में उन्हें सम्मिलित करायें। यह भी निर्देश दिए कि विद्यार्थियोंे से आवेदन...