कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम मठिया स्थित आरपी आईसी कान्वेंट स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं ट्रॉफी के साथ नगद देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में और अधिक बेहतर करने की मनोवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। विभिन्न प्रतियोगियों में भाषण, निबन्ध लेखन, कला, विज्ञान मॉडल और विज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ लिखित परीक्षाओं में शामिल बच्चों को सांसद ने पुरस्कृत किया। संस्थापक महंत तिवारी की सांसद ने सराहना की। होनहारों को प्रथम 11000, द्वितीय 7100 एवं तीसरा पुरस्कार 5100 दिया गया। इस मौके पर प्रबंध...