नई दिल्ली, अगस्त 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज के 39वें स्थापना एवं प्रबोधन (ओरिएंटेशन) दिवस पर छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा पिछली सरकार के 15 वर्षों में एक भी कॉलेज नहीं खुला हमारी सरकार करेगी शैक्षणिक व्यवस्था का कायाकल्प कर रही है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 15 से 20 वर्ष में दिल्ली में एक भी नये कॉलेज का निर्माण नहीं किया गया। उन वर्षों में दिल्ली कहीं खो सी गई थी। उन्होंने इस सत्र में पढ़ने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि मैं पहले सुखदेव कॉलेज नहीं आ सकी, क्योंकि यहां केवल 98 प्रतिशत या 100 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र ही आ सकते थे। मुझे इस कॉलेज में आने के लिए मुख्यमंत्री बनना पड़ा। उन्होंने छात्रों से शै...