सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एम एल टी कॉलेज सहरसा शिक्षक प्रकोष्ठ में विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा नवनियुक्त स्थाई प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार सिंह के लिए महाविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने शिक्षकों से कहा कि महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनाए रखना हम सभी की सर्व प्रथम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि छात्र और छात्राएं संस्थान के मुख्य हितधारक हैं और उनके हित में समर्पण से कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता, अनुशासन और समयबद्ध तरीके से कार्य निष्पादन पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वर्ग कक्ष में अगर एक भी छात्र उपस्थित हो तो कक्षा का संचालन अवश्य होना चाहिए। प्राचार्य ने स्पष्ट तौर पर कहा कि महाविद्यालय मे...