गोरखपुर, जून 25 -- रूद्र प्रताप सिंह। गोरखपुर। केंद्र सरकार की ओर जारी परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई-डी) रिपोर्ट में गोरखपुर ने राजधानी लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया है। झांसी इस सूची में टॉप पर है जबकि गौतमबुद्धनगर को दूसरा और गाजियाबाद को तीसरा स्थान मिला है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने द्विवार्षिक शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड जारी की है। सत्र 2022-23 और 2023-24 में तीसरी, पांचवीं, आठवीं और 10वीं के विद्यार्थियों की छह बिंदुओं पर न्यूनतम दक्षता के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। गोरखपुर ने शैक्षणिक नतीजों (लर्निंग आउटकम्स) में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है, इस बिंदु पर 104 अंक मिले हैं। रिपोर्ट कार्ड में गोरखपुर को कक्षा शिक्षण प्रक्रिया, विद्यार्थी सहभागिता, छात्र सुरक्षा और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में बेहतर ग्र...