सहरसा, अप्रैल 30 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता कि मौत व हंगामे के बाद मंगलवार को निजी अस्पताल व चिकित्सक के शैक्षणिक योग्यता का जांच में सहरसा से टीम पहुंची।जांच टीम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाँ आर मोहन, अपर उपाधीक्षक सह सहायक पदाधिकारी डाँ रतन कुमार झा,नियंत्रण पदाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं सीएचसी प्रभारी डाँ लक्ष्मण कुमार शामिल थे। जांच टीम को अस्पताल बंद रहने के कारण काफी देर बाहर में इंतजार करना पडा।जिसके बाद निजी अस्पताल के प्रबंधक मुकेश कुमार के पहुंचने पर अस्पताल में आँपरेशन थियेटर, मरीज के रहने की व्यवस्था, सहित अन्य सुविधाएं कि जांच किया गया।व्यवस्था को देख अंसतोष जताया कि इस स्थिति में अस्पताल नहीं चलाया जा सकता है।कार्यालय में पडे आधे दर्जन से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच...