धनबाद, फरवरी 10 -- धनबाद। बीबीएमकेयू के पीजी भूगोल थर्ड सेमेस्टर सत्र-2023-25 के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर दार्जलिंग रवाना हुए। इस दौरान विद्यार्थी टाइगर हिल, घूम रेलवे स्टेशन, बताशिया लूप, दार्जलिंग रोपवे, मिरिक, दार्जलिंग पीस पागोड़ा और पदमजा नायडू हिमालयन जैविक उद्यान आदि क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे। अपने पाठ्यक्रम आधारित परियोजना कार्य को पूरा करेंगे। भ्रमण दल में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष शीतल शैली टोप्पो, विभागीय सदस्य व स्नातकोत्तर समसत्र तीन के विद्यार्थी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...