सुल्तानपुर, दिसम्बर 18 -- सुलतानपुर, संवाददाता। कुड़वार विकास खण्ड अंतर्गत रवानिया पश्चिम झारखंड स्थित शाकुन्तलम एकेडमी के छात्रों ने लखनऊ का एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना रहा। विद्यालय की क्लास टीचर मीनाक्षी बरनवाल के नेतृत्व में भ्रमण दल संस्थान परिसर से प्रातः लखनऊ के लिए रवाना हुआ। यात्रा के दौरान छात्रों में उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत पाण्डेय ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से चीजों को समझने का अवसर देते हैं, जिससे उनका बौद्धिक, सामाजिक एवं व्यावहारिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि भ्रमण से बच्चों में अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। क्लास टीचर मीनाक्ष...