रांची, नवम्बर 23 -- खूंटी, संवाददाता। बिरसा कॉलेज के भूगोल विभाग के बीए सेमेस्टर-6 के विद्यार्थी शनिवार को पांच दिवसीय पुरी शैक्षणिक भ्रमण के बाद खूंटी लौट आए। छात्रों ने समुद्र तटीय स्थलाकृति, जलवायु, जल उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था, आर्थिक-सामाजिक गतिविधियों और सांस्कृतिक पहलुओं का अध्ययन किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर और नंदनकानन पार्क भी देखा। शिक्षकों के निर्देशन में किए गए इस सर्वेक्षण के आधार पर छात्र आगे रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिस पर एंड सेम में 100 अंकों की परीक्षा होगी। प्राचार्य डॉ. चंद्रकिशोर भगत ने सभी के सुरक्षित लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...