कन्नौज, दिसम्बर 19 -- गुगरापुर। बच्चों की शिक्षा को पुस्तकों तक सीमित न रखते हुए व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने की दिशा में पीएम श्री यूपीएस कंपोजिट विद्यालय गुगरापुर में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी एक्सपोजर विजिट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों को बताया कि छात्रों को जिले के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं औद्योगिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। जिससे वे पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें। प्रधानाध्यापक राकेन्द्र सक्सेना ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा, मार्गदर्शन और अनुशासन के लिए अपनाई जाने वाली व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी। अभिभावकों ने भी अपन...