गोंडा, मई 18 -- गोंडा, संवाददाता। बेलसर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों ने अभिभावकों की सहमति पर शनिवार को मुख्यालय स्थित विभिन्न स्थानों पर शैक्षणिक भ्रमण कराया। प्रधानाध्यापक रोशनी सिद्दीकी ने बताया गया कि बच्चों को दुखहरण नाथ मंदिर, टॉमसन इंटर कॉलेज में लगी प्रदर्शनी, गांधी पार्क में भ्रमण कराकर जानकारी दी गई। सहायक अध्यापक बबिता पांडेय ने बच्चों को ऐतिहासिक गांधी पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के बारे में बताया। मनोरंजन व शैक्षिक टूर में बच्चों ने पूर्ण आनंद लेते हुए प्रदर्शनी में लगे हुए शॉपिंग मॉल से अपने पसंदीदा खिलौने खरीदे एवं सभी को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। इस दौरान टूर में मुख्य रूप से शिवा यादव, रमेश, आयुषी पांडेय, वर्षा ...