बदायूं, नवम्बर 21 -- दहगवां। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई के विद्यार्थियों को कृषि ट्रेड जॉब रॉल सोलेनेशियस क्रॉप कल्टीवेटर प्रक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। वोकेशनल ट्रेनर धनंजय कुमार ने विद्यार्थियों को मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तार से बताया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कक्षा नौ व दस के विद्यार्थियों ने मधुमक्खी पालन के गुर सीखे। मधुमक्खी पालक गंगा प्रसाद का कहना है कि कृषि में व्यवसाय के रूप में मधुमक्खी पालन एक अच्छा व्यवसाय है। मधुमक्खी पालन में एक माह का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण लेकर हम इसकी शुरुआत कर सकते हैं। वोकेशनल ट्रेनर का कहना है कि वह आउटसोर्सिंग से वर्ष 2024 से अपनी प्रशिक्षण सेवाएं प्रधानाचार्य वीरपाल ...