गढ़वा, दिसम्बर 16 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत नगर ऊंटारी थाना का भ्रमण किया। उक्त अवसर पर विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और जनसेवा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को थाना की दैनिक कार्यशैली, प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया, साइबर अपराध, यातायात नियमों व अनुशासन के महत्व के बारे में सरल और प्रभावशाली ढंग से अवगत कराया गया। उस दौरान विद्यार्थियों में कानून के प्रति सम्मान, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। ...