साहिबगंज, नवम्बर 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि। पाकुड़ जिला के डाहलांगी (लिट्टीपाड़ा) के निर्मल हृदय मध्य विद्यालय के शिक्षक विद्यालय के 224 बच्चों के साथ शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बस से सोमवार को राजमहल पहुंचे। विद्यालय के शिक्षक सामुएल बेसरा ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण को लेकर विद्यालय के बच्चों के साथ सिंघी दलान, फेरी घाट, सूर्यदेव घाट, उत्तर वाहिनी गंगा, राजमहल रेलवे स्टेशन मुख्य बाजार , माझी थान सहित प्रखंड के बाराद्वारी, जामी मस्जिद, मोती झरना आदि का भ्रमण कर मनमोहक व ऐतिहासिक धरोहरों को अपने कमरे में कैद किया। मौके पर शिक्षक जोसेफ हांसदा,मिस दुखी टुडू , रेनुयुस टुडू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...