कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। पडरौना शहर के सृजन द गुरुकुल स्कूल के छात्र-छात्राओं को शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया गया। विद्यालय परिसर से शिक्षकों के मार्गदर्शन में निकला यह दल पूरे उत्साह और उमंग के साथ गोरखपुर व कुशीनगर के प्रमुख धार्मिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करने पहुंचा। भ्रमण के प्रथम चरण में छात्र-छात्राएं गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे। यहां शिक्षकों ने उन्हें मंदिर के ऐतिहासिक महत्व, नाथ परंपरा और गोरखनाथ पीठ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने मंदिर परिसर का शांत और आध्यात्मिक वातावरण महसूस किया। इसके बाद छात्रों ने प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े चिड़ियाघर शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। उद्यान में मौजूद विविध वन्यजीवों, उनके संरक्षण, देखभाल ...