गिरडीह, अक्टूबर 18 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ महाविद्यालय तथा झारखण्ड कॉलेज के स्नातक सेमेस्टर-6 के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों का एक दल शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पारसनाथ-मधुबन तथा पहाड़ी-वादियों की जीवन शैली से रु ब रु होने के लिए रवाना हुआ। एक दिवसीय परिभ्रमण दल को झारखण्ड कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिभ्रमण का नेतृत्व पारसनाथ महाविद्यालय के भूगोल विभाग के एचओडी बिनोद कुमार अकेला व झारखण्ड कॉलेज के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह संयुक्त रूप से कर रहे थे। साथ में पारसनाथ महाविद्यालय की प्राध्यापक दिव्या रानी तथा प्रयोगशाला सहायक मनोज कुमार भी शामिल थे। इस शैक्षिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक भू-वैज्ञानिक और सांस्...