मुरादाबाद, मार्च 25 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज के उर्दू विभाग की ओर से एमए उर्दू की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रजा लाइब्रेरी रामपुर ले जाया गया। रजा लाइब्रेरी देश ही नहीं पूरी दुनिया की प्रसिद्ध लाइब्रेरियों में शुमार है। यहां उर्दू, अरबी तथा फारसी की प्राचीन अद्भुत किताबें मौजूद हैं। यहां रखी गई पुस्तकें, बनाए गए स्मारक और प्रतिमाओं को हिफाजत से रखा गया है। इस दौरान छात्राओं ने कुछ अहम जानकारियां हासिल की। इस मौके पर प्राचार्या प्रो. चारु मेहरोत्रा, डॉ. जेबा नाज, डॉ. गुलशन आरा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...