गढ़वा, दिसम्बर 22 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। विद्या भारती योजनानुसार देश दर्शन कार्यक्रम के तहत सानमती कामेश्वर साह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर बाजार के विद्यार्थियों को को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए यूपी का दुद्धी ले जाया गया। वहां स्थित लवकुश पार्क में जगह-जगह बने हाथी, घड़ियाल, शेर, शिवजी की विशाल प्रतिमा, सुरसा राक्षसी को देखकर उन सबके संबंध में जानकारियां प्राप्त कर अवस्थित मंदिर में राधा कृष्ण का दर्शन किया। वहां के बाद अमराल डैम ले जाया गया। वहां डैम के साथ प्राकृतिक दृश्यों और दक्षिण भारत के अनुरूप निर्मित बजरंग बली के पंचमुखी मंदिर का दर्शन किया। स्कूल के आचार्य व दीदी अपने अपने दल के विद्यार्थियों को उन सब चीजों की जानकारी देते हुए उससे परिचित कराया। प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थि...