जमशेदपुर, अगस्त 11 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों की 28 छात्राएं शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार की सुबह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुख्यालय श्रीहरिकोटा पहुंच गईं हैं। इस दल में पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं अन्य सरकारी विद्यालयों की छात्राएं शामिल हैं। चयनित छात्राओं की सूची पूर्व में ही इसरो प्रशासन को भेज दी गई थी। छात्राओं के दल के साथ कार्यपालक दण्डाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अन्य इंस्ट्रक्टर की भी टीम भी गई है। ये सभी रविवार शाम प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 9 बजे बस से चेन्नई से 70 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के लिए निकले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...