साहिबगंज, जुलाई 14 -- मंडरो। प्रखंड के तारा पहाड़ स्थित फॉसिल्स पार्क में विद्याथियों का समूह शैक्षणिक भ्रमण करने रविवार को पहुंचा। भ्रमण पर आये विद्यार्थियों को राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य सह भू वैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह की ओर से जीवाश्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जीवाश्म एवं करोड़ों साल पूर्व पृथ्वी की उत्पत्ति , जीवन, जीव व पृथ्वी निर्माण के घटनाक्रम के बारे में भी बताया । उन्होंने यह भी बताया कि करोड़ों साल पुराना जीवाश्म का निर्माण कैसे हुआ। पूरे भारत में फॉसिल्स काफी मात्रा में साहिबगंज जिला के राजमहल पहाड़ी में ही पाया जाता है। राजमहल पहाड़ का भू इतिहास काफी पुराना है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए फॉसिल्स का अध्ययन, जानकारी, शोध व नवाचार के लिए पुस्तक से कम नहीं है। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने पूरे फॉस...