गिरडीह, दिसम्बर 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ महाविद्यालय के छात्र-छात्रा शैक्षणिक भ्रमण के लिए रविवार को बिहार के लिए रवाना हुए। इतिहास एवं अंग्रेजी विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसके तहत राजगीर सहित बिहार के विभिन्न धार्मिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा। इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशि भूषण अंग्रेजी के सहायक प्रो प्रियंका कुमारी एवं इतिहास के प्राध्यापक प्रो कुबेर प्रसाद कर रहे हैं। प्राध्यापकों ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को धार्मिक महत्व एवं संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान करना है। साथ ही धर्म के प्रति शिक्षा का क्या योगदान है उनको बताना है। कहा कि छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान तथा एक दूसरे स...