आजमगढ़, नवम्बर 26 -- आजमगढ़,संवाददाता। हरैया ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज जोकहरा के छात्र छात्राएं बुधवार को बस से शैक्षिक भ्रमण के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रवाना हुए। भ्रमण के लिए रवाना होने से पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य राजन प्रताप सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधानाचार्य राजन प्रताप सिंह ने कहा कि कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि अनुभव, ज्ञान भी उतना ही आवश्यक है। इस भ्रमण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षण संस्थानों के संचालित पाठ्यक्रम और संभावित कैरियर विकल्पों का प्रत्यक्ष ज्ञान और अनुभव प्राप्त होगा। इस मौके टूर प्रभारी रविंद्र राय, रामबूझ यादव,राकेश गोंड, रविंद्र यादव, अरूना रानी, प्रिया राय, केदार यादव, संजय आदि शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...