गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- - छठी कक्षा से ही छात्रों को अपनी रुचि और क्षमता पहचानने का अवसर - क्रमबद्ध तरीके से सातवीं और आठवीं कक्षा तक होगा विस्तार, राज्य के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कदम, गुड़गांव स्थित एससीईआरटी की ओर से तैयार की गई किताबें गुरुग्राम, संवाददाता। सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2026-27 कई मायनों में खास रहने वाला है। छठी कक्षा के सिलेबस में तीन नई किताबें शामिल की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए खेल, रचनात्मकता और करियर की शुरुआती समझ देना है। इस बदलाव से शहर सहित पूरे जिले व राज्य के सरकारी स्कूलों के हजारों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। यह पहल एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की ओर से की जा रही है, जिसके लिए संस्थान...