मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। तुर्की दुष्कर्म कांड की पीड़िता के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में उम्र में अंतर का दावा करते हुए इसके सत्यापन को लेकर आरोपित मुकेश कुमार राय की ओर से विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-तीन में दाखिल अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई हुई। एक निजी विद्यालय के प्राचार्य ने छठी कक्षा में विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र में जन्मतिथि तीन फरवरी 2014 व दूसरे निजी विद्यालय के प्राचार्य ने प्रमाणपत्र में पीड़िता की जन्म तिथि तीन फरवरी 2014 उल्लेख किया है। विशेष कोर्ट ने शैक्षणिक प्रमाणपत्र जारी करने वाले दोनों निजी विद्यालय के प्राचार्य को नामांकन पंजी की मूल प्रति के साथ शुक्रवार को तलब किया है। आरोपित की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि दूसरे निजी विद्यालय के प्रवेश पंजी में पीड़िता की जन्मतिथि तीन सितंबर 2011 उल्लेख है। ए...