गया, अप्रैल 22 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के स्टार्टअप कमेटी की ओर से आइडियाथॉन 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार, रचनात्मकता और छात्र-नेतृत्व वाली उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत स्टार्टअप कमेटी के छात्र समन्वयक पूर्णेन्दु प्रभात ने शैक्षणिक परिसरों में नवाचार की संस्कृति को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि विचारों को जब क्रियान्वयन और सहयोग से जोड़ा जाता है, तो वे 'स्टार्टअप इंडिया और 'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। आइडियाथॉन में कुल पांच टीमों ने भाग लिया और अपनी अभिनव स्टार्टअप अवधारणाएं प्रस्तुत की। जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए स्मार्ट लर्निंग डिवाइस, छोटे ...