भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय शैक्षणिक परिभ्रमण पर शुक्रवार को बीएयू सबौर के छात्र रवाना हो गये। टूर पर निकली टीम में बीएयू व इससे संबद्ध आठ कॉलेजों के 2022-23 सत्र के कुल 349 छात्र शामिल हैं। प्रथम टीम में चार महाविद्यालय के कुल 168 छात्र हैं जो शुक्रवार से लेकर सात दिसंबर तक पर्यटन पर रहेंगे। जबकि दूसरी टीम में चार महाविद्यालयों के कुल 205 विद्यार्थी हैं, जो पांच दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच टूर पर रहेगी। दोनों में अलग-अलग तारीखों में बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, वृंदावन, मथुरा, आगरा, नई दिल्ली, नीमचाल, कटनी, पंतनगर, बरेली व पटना घूमेगी। शनिवार से टूर पर निकल रही टीम को बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीएयू के पीआरओ राजेश कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...