मथुरा, दिसम्बर 11 -- अमरनाथ विद्या आश्रम के विद्यार्थी शैक्षणिक पयर्टन पर जहां ग्रेटर नोएडा जैसी हाईटेक सिटी की जीवनशैली से परिचित हुए, वहीं आधुनिक तथा हैरतअंगेज झूलों पर थ्रिलिंग का आनन्द लिया। विद्यार्थियों ने इटली के वेनिस सिटी के तर्ज पर बने वेनिस मॉल में घूम कर उसके संचालन तथा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। अमरनाथ विद्या आश्रम के नर्सरी से कक्षा 11 के सैंकड़ों विद्यार्थी ग्रेटर नोएडा के शैक्षणिक भ्रमण में जहां विभिन्न प्रकार के आकर्षक झूलों में झूले वहीं उन्होंने एडवेंचर से भरपूर ट्रैम्पलिंग पार्क का भी आनन्द लिया। पयर्टन में विद्यार्थियों ने टीम वर्क, सहयोग की भावना, जिम्मेदारी, अनुशासन के महत्व को समझा। विद्यार्थियों ने वांशिग मशीन झूला, कार रेसिंग, भूत बंगला, माइनस 12 तापमान के स्नोवर्ड के द्वारा थ्रिलिंग अनु...