रिषिकेष, अगस्त 29 -- एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को 'कार्बन-न्यूट्रल, पर्यावरण-सचेत एनेस्थीसिया प्रैक्टिस-रोगी और ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक सुरक्षा विषय पर सीएमई का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने हरित एनेस्थीसिया में नवाचार के अनुभवों को साझा किया। एम्स ऋषिकेश में इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट्स (आईएसए) की ऋषिकेश नगर शाखा की ओर से आयोजित सीएमई का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने शैक्षणिक चिकित्सा को पर्यावरणीय चेतना के साथ जोड़ने के लिए कार्यक्रम की सराहना की। डीन (अकादमिक) प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि एनेस्थेसियोलॉजिस्ट अस्पतालों में स्थायी नवाचारों का नेतृत्व करने के लिए अद्वितीय स्थिति में हैं। आईएसए नेशनल के मानद सचिव डॉ. सुखमिंदर जीत सिंह बाजवा ने हरित एनेस्थीसिया पर अनुसंधान, शिक्...