गया, जुलाई 3 -- गया जी में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं के समाधान पर काम किया जाएगा। गुरुवार को गया जी के जिला शिक्षा पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद कृष्ण मुरारी गुप्ता ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गया में छात्रों और शिक्षकों की बड़ी संख्या है। छात्रों को अच्छी पढ़ाई मिले इसपर काम होगा। इससे पहले गया जी के डीईओ रहे डॉ. ओम प्रकाश को विदाई दी गई। शिक्षा भवन में विदाई समारोह के साथ स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गोपाल कृष्ण, अन्नया, राकेश सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...