मुंगेर, नवम्बर 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को दोपहर 3 बजे नैक से संबंधित एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा आईक्यूएसी/ नैक को-ऑर्डिनेटर शामिल हुए। बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, प्रशासनिक पारदर्शिता और नैक मूल्यांकन के मद्देनज़र कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में पारित प्रमुख निर्णय: सभी कॉलेजों को त्वरित प्रभाव से निम्नलिखित कमेटियां गठित करने का निर्देश दिया गया। जिसमें एडमिशन सेल, शिकायत निवारण सेल, एलुमनाई सेल, एंटी-रैगिंग सेल, स्पोर्ट्स कमेटी, कल्चरल कमेटी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल गठित होगी। कुलपति ने स्पष्ट कहा कि इन कमिटियों का गठन सुचारू संचालन और नैक मानकों के अनुपालन के लिए ...