बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- नावकोठी, निज संवाददाता। शैक्षणिक गुणवत्ता को रोचक बनाने का सशक्त माध्यम शिक्षण अधिगम सामग्री है। इससे शिक्षण आसान हो जाता है तथा बच्चों का ज्ञान समृद्ध होता है। ये बातें डफरपुर मुखिया प्रतिनिधि ई. रंजीत कुमार ने कहीं। वह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डफरपुर पश्चिम में गुरुवार को आयोजित संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का उद्घाटन कर रहे थे। उद्घाटन प्रधानाध्यापक सह संचालक रेखा कुमारी, अभय झा व राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के क्षेत्रीय समन्वयक सह संकुल समन्वयक हर्षवर्धन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। हर्षवर्धन कुमार ने कहा कि यह दक्षतापूर्ण शिक्षण का सशक्त माध्यम है। मेला में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वर्णिमा पुनीत ने गणित में स्थानीय मान, संजू रानी ने अंग्रेजी में माह और उसके दिनों की संख्या, नीतू कुमारी ने हिन्दी की...