गया, अगस्त 29 -- मगध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को शैक्षणिक सुधार और परीक्षा संचालन को लेकर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी परीक्षाओं और उनके परिणामों को समयबद्ध रूप से संपन्न कराने पर जोर दिया गया। कक्षाओं को आईसीटी संपन्न बनाने, प्रज्ञा प्रयोगशालाओं के उन्नयन और शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आगामी सिंडिकेट बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने पर भी चर्चा हुई। राजनीति शास्त्र विभाग में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इन निर्णयों के क्रियान्वयन के लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें विभिन्न संकायाध्यक्षों सहित परीक्षा नियंत्रक और आमंत्रित सदस्य शामिल है। कुलपति न...