लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल बक्सीडीपा, लोहरदगा में कक्षा द्वितीय से पंचम तक के विद्यार्थियों के लिए काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पुलिस अधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास का सर्वोत्तम मध्यम है। कि प्रत्येक छात्र में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी प्रतिभा को पहचाना और निखारा जा सकता है। यह कार्य स्कूल के शिक्षकों के अतिरिक्त कोई और कर ही नहीं सकता है। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत काव्य- पाठ प्रभावशाली रहे। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। प्राचार्य एसके झा ने कहा कि हमारे वार्षिक पाठ्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियां समाहित है। हम पढ़...