उरई, नवम्बर 9 -- उरई। एसआर पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। यहां बच्चों ने सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं शारीरिक कार्यक्रमों से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। विशिष्ट अतिथि विधायक मूल चन्द्र निरंजन ने कहा कि विद्यालय की विभिन्न एक्टिविटीज से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और इसके लिए एसआर ग्रुप ने हमेशा सराहनीय कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की सराहना की। एसआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक कुमार राठौर, चेयरमैन उर्मिला द्विवेदी, प्रधानाचार्य रश्मि शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सराहना कर उत्साहवर्धन किया।अतिथियों ने कहा बच्चों का प्रदर्शन विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में लगे अध्यापकों, प्रध...