सिमडेगा, मई 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि बाइबल क्लास युवाओं को आध्यात्मिक रूप से सशक्त करने का एक प्रभावशाली माध्यम है। आज के समय में युवाओं को केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि नैतिक और आत्मिक शिक्षाओं की भी आवश्यकता है। इस आयोजन के माध्यम से समाज में प्रेम, एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने युवाओं को एकजुट होकर समाज को आगे ले जाने की अपील की। विधायक शुक्रवार को पिथरा मंडली में नॉर्थ वेस्टर्न जीईएल चर्च कोचेडेगा युवा संघ द्वारा आयोजित 65वां वार्षिक बाइबल क्लास में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। मौके पर समारोह की शुरुआत प्रार्थना एवं भजन-कीर्तन से हुई। बाइबल क्लास में पादरी सूरजमनी केरकेट्टा, पादरी फिलमोन तिग्गा, पादरी निलेश मिंज, पादरी जस्टिन एक्का, पादरी प्रेमचंद बड़ा, पादरी गोविंदा महतो...