गोपालगंज, सितम्बर 9 -- कुचायकोट। विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई थी। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य समाप्त होने के बाद अब बीएलओ को विद्यालय में शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ बीएलओ का दायित्व भी निभाना होगा। गौरतलब है कि विद्यालयों में बुधवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में पदाधिकारियों ने निर्देश दिया है कि बीएलओ के रूप में नियुक्त शिक्षक अपने विद्यालय का शैक्षणिक कार्य प्राथमिकता से पूरा करें। इसके बाद बीएलओ संबंधी कार्य निष्पादित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...